Rashtra Darpan News

सफाईकर्मी पति ने पत्नी को पढ़ा लिखाकर बनाया अफसर- अफसर बनने के बाद पत्नी दे रही पति को धोखा

*कौशाम्बी के सिराथू एवं चायल सहित कई जनपदो में SDM के पद में रह चुकी ज्योंति मौर्या की कहानी*-
प्रयागराज में पति-पत्नी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम तो सभी को याद होगी। फिल्म में अमिताभ ने हीरा का किरदार निभाया था, जो अपनी पत्नी को पढ़ाकर अफसर बनाता है। मगर उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने भी अपनी पत्नी को पढ़ाकर अफसर बना दिया लेकिन बदले में उसे जो मिला, उसकी कल्पना भी उसने कभी सपने में भी नहीं की होगी।
कामयाबी के नशे में इंसान कभी-कभी वो भी कर जाता है जिसकी कल्पना भी लोग नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ प्रयागराज के रहने वाले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति के साथ जिसने शादी के बाद अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर पीसीएस अधिकारी बना दिया।
मगर पीसीएस अधिकारी बनते ही पत्नी ने अपने उसी पति के साथ बेवफाई कर उसे ही किनारे कर दिया। पत्नी से धोखा खाने के बाद अब पति ने मीडिया से अपनी गुहार लगाई है। सफाईकर्मी पति का नाम आलोक मौर्या है, जो प्रतापगढ़ में तैनात है और वर्तमान में उसकी पत्नी ज्योति मौर्या बरेली के शुगर मिल में GM के पद में कार्यरत हैं। पूर्ववत में ज्योंति मौर्या कई जनपदो में SDM के पद पर कार्य कर चुकी हैं।
आलोक मौर्या ने बरेली में तैनात पत्नी ज्योंति मौर्या (पीसीएस अधिकारी) और उसके प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पीड़ित पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध रिश्ता है।
आलोक के मुताबिक साल 2010 में उसकी वाराणसी के चिरई गांव की रहने वाली ज्योति से शादी हुई। ज्योति ने शादी के बाद आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जताई। उसके बाद आलोक ने अपनी छोटी सी तनख्वाह में से पैसे काटकर उसकी पढ़ाई के लिए रुपये जोड़े। उन्होंने उसका दाखिला प्रयागराज के एक अच्छे कोचिंग सेंटर में कराया था। साल 2015 में जिस दिन उसके घर दो जुड़वा बेटियां हुईं, उसी दिन पीसीएस का रिजल्ट आया और ज्योति का सेलेक्शन पीसीएस में हो गया। पूरे घर में खुशी छा गई। उस समय ज्योति ने इसका श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और ससुर को दिया। मगर आज पीसीएस पत्नी ज्योति ने अपने उसी पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज मांगने, बदनाम करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
अब ज्योंति मौर्या प्रयागराज हाईकोर्ट में अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दिया है।
बरेली में तैनात PCS अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच 100 पेज की एक डायरी सामने आई है। इस डायरी को खुद ज्योति के पति आलोक ने मीडीया को दी है। दावा किया है कि डायरी में ज्योति हर महीने वसूली मिलने वाले रुपयों का लेखा-जोखा लिखती हैं। डायरी में दर्ज हिसाब-किताब में ज्योति ने हर महीने 6 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं।
आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर DG होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।
प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में तैनात आलोक कुमार मौर्य ने मीडीया को जो डायरी दी है। उसमें हर पेज पर ऊपर और नीचे स्वास्तिक बना हुआ है। उस पर शुभ-लाभ लिखा है। इसके बाद हर महीने कहां से और किस काम से कितना पैसा मिला इसका हिसाब-किताब भी लिखा हुआ है। आलोक ने दावा किया है कि यह हैंडराइटिंग ज्योति की है। प्रशासन चाहे, तो इसकी जांच भी करा सकता है।
ज्योति कौशांबी के चायल तहसील में 2019 से 2021 के बीच तैनात थीं। डायरी में इस दौरान भ्रष्टाचार से मिलने वाले रुपयों का हिसाब-किताब लिखा है। अगर, अक्टूबर 2021 की बात की जाए, तो सिर्फ एक महीने में ज्योति ने 6.4 लाख रुपए अवैध रूप से कमाए हैं।

इसमें यह भी लिखा है कि हर महीने 15 हजार रुपए सप्लाई इंस्पेक्टर और 16 हजार मार्केटिंग इंस्पेक्टर देते हैं। हर पेज पर महीने के हिसाब से भ्रष्टाचार का हिसाब-किताब, कहां से कितना रुपया मिला, कहां खर्च किया दर्ज है।

*ईं0 मंजुल तिवारी*
*सम्पादक राष्ट्र दर्पण न्यूज*
*सम्पर्क सूत्र- 7007829370*

rashtradarpan
Author: rashtradarpan