Rashtra Darpan News

गॉव की समस्या का गॉव में ही होगा समाधान-

*प्रत्येक विकास खण्ड के 02 ग्राम पंचायतों में 07 जुलाई को होगा ग्राम चौपाल का आयोजन*

*कौशाम्बी* जिलाधिकरी सुजीत कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण एवं पारदर्शिता को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड के 02 ग्राम पंचायतां में प्रत्येक शुक्रवार को “ग्राम चौपाल” (गॉव की समस्या, गॉव में समाधान) का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी दिनांक 07 जुलाई को विकास खण्ड चायल के ग्राम पंचायत-शेखपुर रसूलपुर एवं फरीदपुर सुलेम में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेंगा। इसी प्रकार विकास खण्ड नेवादा के ग्राम पंचायत-तिलगोड़ी व कोटिया, विकास खण्ड मूरतगंज के ग्राम पंचायत-समसपुर व बलिहॉवादेह, विकास खण्ड सरसवॉ के ग्राम पंचायत-पूरब सरावॉ व नगेरहा कला, विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत-कुआडीह व एडहरा, विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत-बटबन्धुरी व घमसिरा, विकास खण्ड सिराथू के ग्राम पंचायत-अफजलपुरवारी व बड़नपुर घाटमपुर तथा विकास खण्ड कड़ा के ग्राम पंचायत-दौलतपुर कसार एवं बदलेपुर ननसैनी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेंगा।

ग्राम चौपाल का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से चौपाल की समाप्ति तक होंगा। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम चौपाल का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें गये है तथा ग्राम चौपाल के 05 दिन पूर्व से ही उस ग्राम पंचायत में स्वच्छता/साफ-सफाई अभियान जन सहयोग से चलाया जायेंगा एवं मा0 जनप्रतिनिधियां को भी आमन्त्रित किया जायेंगा। ग्राम चौपाल की शुरूआत ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के निरीक्षण से होगी एवं विभिन्न योजनाओं का सत्यापन भी किया जायेंगा तथा आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती, हर-घर-नल व सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयां पर चर्चा की जायेंगी। ग्राम चौपाल के आयोजन के एक माह बाद चौपाल में प्रतिभाग करने वाले अधिकारी उसी ग्राम पंचायत में जाकर समस्या के निराकरण पर फीडबैक प्राप्त करेंगे। सम्बन्धित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक भी चौपाल में उपस्थित रहकर चकमार्ग व सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाईश का कार्य भी करेंगे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan