झारखंड में भी यूपी के प्रतापगढ़ वाला ज्योति मौर्या जैसा किस्सा हुआ है। दरसअल, झारखंड के साहिबगंज जिला के एक शख्स ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर नर्स बनाया और अब वह उसके साथ रहने से इनकार कर रही है। शख्स का दावा है कि उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई में तकरीबन4.5 लाख रुपये खर्च किए और जब वह नौकरी करने लगी तो उसे अपनाने से इनकार कर दिया। शख्स का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी 14 अप्रैल 2023 से ही लापता है। पत्नी के साथ उनका 10 साल का बेटा भी है। शख्स ने अब जिला अदालत, डीसी और पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शख्स का कहना है कि उसने पत्नी को पढ़ाने के लिए गुजरात में ट्रैक्टर चलाया मजदूरी की।
झारखंड में भी ज्योति मौर्या जैसा किस्सा, पति ने मजदूरी कर नर्स बनाया; अब पत्नी का साथ रहने से इनकार–
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
मेघालय के राज्यपाल मलिक का मोदी सरकार पर तीखा हमला
August 23, 2022
No Comments
पास्को व एस सी एस टी का आरोपी गिरफ्तार
December 30, 2021
No Comments