*कौशाम्बी।* जिले के दो तहसील सिराथू , मंझनपुर के उप जिला अधिकारी का स्थानांतरण देर रात शासन ने कर दिया है और नए उप जिला अधिकारी की तैनाती की है। जानकारी के मुताबिक सिराथू एसडीएम मनीष कुमार यादव का ट्रांसफर हो गया है उनके स्थान पर सौम्य मिश्रा सिराथू उप जिलाधिकारी बनाई गई हैं । सौम्य मिश्रा को अपने तेज- तर्राट काम के लिए जाना जाता है।
इसी तरह मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम का भी ट्रांसफर शासन ने कर दिया है उनके स्थान पर आकाश सिंह एसडीएम मंझनपुर बनाए गए, नए एसडीएम ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
सिराथू में सौम्य मिश्रा और मंझनपुर में आकाश सिंह को मिला SDM का कार्यभार-
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
जय श्री परशुराम के उद्घोष से गूंजी कौशांबी, ब्राह्मणों ने कहा ब्राह्मण प्रत्याशी वाले दल को होगी वोटिंग
January 16, 2022
No Comments
????शातिरों ने पार किया पीएम आवास की पहली किस्त…!
December 5, 2023
No Comments