*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चक थाम्भा में अपात्र लोगों को सरकारी जमीन का पट्टा प्रस्तावित किए जाने के मामले को लेकर बुधवार को लामबंद ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपात्रों के पट्टे को निरस्त करने की मांग की है बताते चलें कि चक थाम्भा गांव में 28 अपात्र लोगों को 1 सप्ताह पूर्व सरकारी भूमि पर पट्टे का प्रस्ताव किया गया है गांव के अजीत कुमार राज कपूर गुप्ता राजेश कुमार धर्मेंद्र कुमार लाल चंद्र संतोष कुमार अशोक कुमार संजय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वह गांव के गरीब हैं उनके पास भूमि नहीं है लेकिन उन्हें सरकारी भूमि पर पट्टा नहीं मिला है बल्कि जिन लोगों के नाम पट्टा सूची प्रस्तावित हुआ है वह सभी भूमिधर परिवार से हैं ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि धांधली व नियम विरुद्ध तरीके से बिना मुनादी कराए किए गए पट्टे के प्रस्ताव को रोका जाए तथा गरीब भूमिहीन व्यक्तियों को सरकारी भूमि का पट्टा दिया जाए
इन्हे भी जरूर देखे
1xBet giriş, güzgü 1 xBet Azərbaycanda rəsmi sayt
November 21, 2023
No Comments
UPI के जरिये ATM में जमा करें कैश, RBI ने शुरू की नई सुविधा, यहां इस्तेमाल करने का पूरा प्रॉसेस
September 2, 2024
No Comments