*करारी कौशाम्बी* जिले में लड़कियों को खरीदने और बेचने का धंधा बेखौफ तरीके से फल-फूल रहा है आए दिन जिले की मासूम लड़कियों को बेच दिया जाता है मामला पुलिस की चौखट तक भी पहुंचता है लेकिन लड़की को खरीदने और बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है इसी तरह का एक मामला करारी थाना पुलिस की चौखट पर पहुंचा जिसमें लड़की खरीदने वाले गिरोह की पुलिस हमसफर बन गई लड़की के खरीद-फरोख्त के धंधे में लगे गिरोह के लोगों की पुलिस मदद करने लगी जिसे जेल जाना चाहिए पुलिस उसकी मददगार बन गई जिस बालिका को खरीद कर ले जाने का प्रयास गिरोह के लोग कर रहे थे गिरोह के लोग लड़की खरीदने करारी क्षेत्र में आए थे गिरोह के सदस्यों के साथ बालिका ने जाने से इंकार कर दिया यह बात गिरोह के सदस्यों को खराब लगी और उन्होंने मनगढ़ंत कहानी बताते हुए बालिका के पिता और उनके परिजनों पर बालिका बेचने का पैसा लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर बालिका के पिता को जेल भेज दिया है अब सवाल उठता है कि लड़की खरीदने आने वाले लोगों ने बालिका के पिता को किस बात का पैसा दिया है आखिर लड़की खरीदने के कारोबार में शामिल लोग कौशांबी क्यों आते हैं बालिका के पिता को पैसा क्यों देते हैं है 500 किलोमीटर से दूर आकर के अंजान बालिका के पिता को पैसा देने का क्या सवाल उठता है सब कुछ खुला हुआ है बालिकाएं खरीदी जाती हैं और खरीदने वाले लोगों को के कारनामों पर रोक लगाने का प्रयास करने के बजाय पुलिस उनको संरक्षण देने लगी है लड़की को खरीद कर ले जाने वाले गिरोह के सदस्यों को संरक्षण देकर बालिका के पिता परिजनों को जेल भेजने के मामले में पुलिस ने खाकी वर्दी कलंकित कर दी है थाना पुलिस का यह कारनामा सवालों के घेरे में है और करारी पुलिस के कारनामे पर आला अधिकारियों ने जांच कराई तो करारी पुलिस का चरित्र उजागर होना तय है।
क्या लड़की खरीदने का व्यापार करने वालों की हमसफर बनी करारी थाना पुलिस ?
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
हड़ताल कर रहे विद्युत कर्मी होंगे बर्खास्त
March 16, 2023
No Comments
नाबालिग किशोरी के साथ थाने के इन्स्पेक्टर सहित 6 लोगो ने किया बलात्कार मुकदमा दर्ज
May 4, 2022
No Comments