प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ताजा मामला सामने आया है तीमारदार को डॉक्टरों ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई की है मरीजों ने बताया कि यहां अक्सर डॉक्टरों से सवाल करने पर वह मरीज और उनके तीमारदार की पिटाई करते हैं एसआरएन अस्पताल के डॉक्टरों के लिए यह कोई नया कारनामा नहीं है
जानकारी के अनुसार कौशांबी के महेवा घाट निवासी भैयालाल का पुत्र राहुल अपने बड़े भाई रामबरन और भाभी के साथ भाई के पैर मैं लगे रॉड को निकलवाने के लिए एसआरएन अस्पताल आया था। जहां डॉक्टरों ने उससे पैसे की डिमांड की। सूरज और उसकी भाभी ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो तभी जूनियर डॉक्टर उन लोगों को अब जो शब्द कहने लगे उसे खबर के माध्यम से कहना ठीक नहीं है उसके बाद राहुल ने जब इसका विरोध किया तो डॉक्टरों ने उसे वार्ड नंबर एक के कमरे में घसीट कर जमकर पिटाई की सूचना पर एसआरएन चौकी में तैनात पुलिस पहुंची तो डॉक्टरों के चंगुल से राहुल को बचाकर लाई और उन लोगों को वापस बिना इलाज कर भेज दिया। राहुल ने बताया कि उसके भाई रामबरन की कुछ महीने पहले एक्सीडेंट में पैर टूट गया था। जिसका इलाज एसआरएन में चल रहा था उसके पैर में रॉड पड़ा हुआ था पैसे ना होने के कारण यहां से डिस्चार्ज करा लिया था आज पैर में लगे रॉड को निकलवाना था लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने उसे बुरी तरह गाली गलौज किया और मारा-पीटा भी। वार्ड नंबर एक में भर्ती लोगों से जब बात की गई तो उन लोगों ने बताया कि यहां यह बातें अक्सर होती है कि डॉक्टर से अगर कोई सवाल करता है तो यह लोग मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं
एसआरएन अस्पताल के गुंडे डॉक्टरों ने तीमारदार को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा–
rashtradarpan
इन्हे भी जरूर देखे
कांग्रेस की प्रतिज्ञाएं आम लोगों महिलाओं और किसानों के प्रति समर्पित- अरूण विद्यार्थी
November 24, 2021
No Comments
फतेहगढ़ ज़िला जेल में भारी बवाल.
November 8, 2021
No Comments