Rashtra Darpan News

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित-

*एन0एच0 अझुवा में बाईपास बनाने तथा ट्रामा सेन्टर कछुवा स्थित एन0एच0 पर कट बनाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश*

*पेंशन के लम्बित आवेदनों को बी0डी0ओ0 के माध्यम से शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश*

*कौशाम्बी।* कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई सांसद ने गत दिशा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्या की प्रगति, रामवनगमन मार्ग एवं एयरपोर्ट प्रयागराज से उत्खनन स्थल तक फोरलेन सड़क निर्माण की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एन0एच0 अझुवा में बाईपास बनाने तथा ट्रामा सेन्टर कछुवा स्थित एन0एच0 पर कट बनाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0ओ0 से जनपद में चिकित्सकों के पदों के सापेक्ष रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि एन0एच0एम0 के तहत आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर चिकित्सकों की भर्ती किया जाय। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से वृक्षारोपण अभियान की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सक्रियता पूर्वक सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को विशेष सफाई अभियान चलाकर गॉवों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

सांसद ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन से सम्बन्धित सभी लम्बित आवेदनों को बी0डी0ओ0 के माध्यम से शीघ्र सत्यापन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन से सम्बन्धित किसी भी आवेदन का सत्यापन 15 दिन से अधिक लम्बित न रहने पाये, 15 दिन से अधिक लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान सूची के अनुसार अपात्र पाये गये लोगों की जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम लगाकर निकायवार पुनः सत्यापन कराने के निर्देश देते हुए पात्र पाये लोगों का भी पुनः सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान पात्र सभी लोगों को लाभान्वित करने तथा आवेदनों को रजिस्टर पर अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लम्बित सभी पात्र लोगों को शीध्र लाभान्वित किये जाने के लिए शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये।

सांसद ने जल-जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्या की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोडी गयी सड़क को उसी प्रकार सड़क बनाये जाने के बाद भुगतान किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जलजीवन मिशन के कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ई0ओ0 से कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जनता तक पहुॅचाये तथा नगर निकायों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था तथा संचारी रोगों से बचाव का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी ई0ओ0 से कहा कि जिन-जिन योजनाओं के अन्तर्गत धनराशि उपलब्ध है, उन योजनाओं में कार्य कराये जाने के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाय, ताकि नगर का सर्वागिंण विकास हो सकें। उन्होंने ई0ओ0 मंझनपुर एवं भरवारी से कहा कि अमृत प्लस योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाय।बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में निर्मित 448 सामुदायिक शौचालयों का सत्यापन कराया गया, जिसमें 414 सामुदायिक शौचालय क्रियाशील पाये गये तथा शेष सामुदायिक शौचालयों में कुछ कमियॉ पायी गयी, जिस पर सांसद ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से कमियों को दूर कराकर शेष सामुदायिक शौचालयों को शीघ्र क्रियाशील कराने के निर्देश दिये।

बैठक में बी0एस0एन0एल0 से किसी भी अधिकारी तथा पी0डी0 एन0एच0 के न आने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यवाही के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अफजलपुर सातो में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि 24 घन्टे के अन्दर ट्रांसफार्मर ठीक करा दिया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी श्रीमती कविता पासी ने कहा कि रोही बाईपास रोड लाइट को ठीक कराया जाय, जिस पर सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों को रोड लाइट ठीक कराने के निर्देश दिये इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan