Rashtra Darpan News

सीमा हैदर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें-

*नोएडा*

*पाकिस्तान की सीमा हैदर की यूपी ATS कर रही जांच*

सभी सोशल मीडिया अकाउंट को ATS ने खंगाला

सीमा हैदर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले

सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े अधिकतर दिल्ली NCR के लोग

2 पासपोर्ट मिले थे,एक में सीमा नाम दूसरे में सीमा हैदर

सीमा हैदर ने कुछ जवानों को भी भेजी थी फ्रेंड रिकवेस्ट

ATS की पूछताछ में कई बयानों से भी पलटी सीमा हैदर

ATS की पूछताछ दौरन सीमा हैदर लगातार रोती रही

फोन के कई वीडियो और करीब 700 चैट डिलीट की गई

5वीं फेल सीमा ने ATS के सामने फर्राटेदार अंग्रेजी पढ़ी

सीमा हैदर के ISI और पाकिस्तानी आर्मी से जुड़े होने का शक

सचिन से पहले सीमा NCR के अन्य युवकों से बातचीत करती थी

यूपी ATS की जांच पर सभी की निगाहेँ टिकी है.

rashtradarpan
Author: rashtradarpan