*कौशाम्बी* मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र के एक ग्राम की एक महिला पर एक उपनिरीक्षक का दिल आ गया इस उपनिरीक्षक ने अपनी बीवी बच्चे को छोड़ दिया और महिला से रासलीला रचाना उप निरीक्षक ने शुरू कर दिया बीते कई वर्षों से उपनिरीक्षक और एयर फोर्स कर्मी की पत्नी की रासलीला खुलेआम चल रही है महिला का पति एयर फोर्स में नौकरी करता था जिससे वह घर पर कम आ पाता था इसी का नाजायज फायदा उठा उप निरीक्षक ने एयरफोर्स कर्मी की पत्नी को अपने झांसे में फंसा लिया और दोनों खुलेआम रासलीला रचाने लगे मामले की भनक एयर फोर्स कर्मी को भी लग गई जब एयरफोर्स कर्मी ने विरोध किया तो उसकी पत्नी को लेकर उपनिरीक्षक भाग गया और इलाहाबाद में किराए के मकान में दोनों रहने लगा बीते कई वर्षों से दोनों की रासलीला खुलेआम चल रही है बताया जाता है कि इस बीच एक बच्चे का जन्म हुआ है दूसरे की पत्नी से रासलीला रचाने वाला उपनिरीक्षक पूर्व में कौशांबी में तैनात रह चुका है और कौशांबी में तैनाती के दौरान ही दूसरे की पत्नी को लेकर यह उपनिरीक्षक भाग गया है इतना ही नहीं दूसरे की पत्नी को लेकर भागने वाले इस उपनिरीक्षक ने अपनी पत्नी और बच्चों को भी छोड़ दिया है जिससे उपनिरीक्षक की पत्नी और बच्चे भी दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है
पूर्व में चायल तहसील में ड्यूटी कर चुकी उप जिला अधिकारी ज्योति मौर्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि एक उपनिरीक्षक की रासलीला का मामला चर्चा में आ गया है अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरे की पत्नी को लेकर भाग जाने वाले उपनिरीक्षक के कारनामे पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत हुई है शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में बताया कि बीते कई वर्षों से उसकी पत्नी के साथ उपनिरीक्षक के अवैध संबंध है और जब उपनिरीक्षक के कारनामे पर जब एयर फोर्स कर्मी ने विरोध करना शुरू कर दिया तो एयर फोर्स कर्मी पर प्राणघातक हमला भी कराए गए हैं मामले की शिकायत एयर फोर्स कर्मी ने पुलिस अधीक्षक से की है लेकिन क्या एयरफोर्स करनी को न्याय मिल पाएगा या फिर दूसरे की पत्नी लेकर भागने वाले उपनिरीक्षक मौज मस्ती करते रहेंगे।
