*कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में दोस्तो के साथ गंगा नहाने गया युवक अचानक गहरे पानी में डूब गया,पानी में डुबकी लगाते हुए जब वह बाहर नही आया तो दोस्तो से शोर मचाना शुरू किया,सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के सुखऊ का पूरा गंगा घाट में रविवार को टडहर गांव का सचिन कुमार उम्र 18 साल पुत्र मोहन अपने चार साथियों सुमित 12 वर्ष पुत्र रमेश , जितेंद्र 14 वर्ष पुत्र युवराज , आकाश 14 वर्ष पुत्र बिहारी लाल , सत्यम 14 वर्ष पुत्र अमरसिंह के साथ रविवार की सुबह 10 बजे घर में बिना बताए सुखऊ का पूरा गंगा घाट के किनारे गया था। वहां पहुंचने के बाद सभी दोस्त मिलकर गंगा में नहाने लगे, इसी बीच सचिन गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
चारों दोस्त दिन भर सचिन को खोजते रहे। शाम सात बजे तक सचिन का पता न चलने पर चारो साढ़े सात बजे गांव आए। इधर सचिन के घर न आने पर उसके घर वाले परेशान थे जानकारी मिलने के बाद जब गंगा किनारे से वापस आए बालकों से पूछा गया तो उन्होंने घर वालों को सारी बात बताई । यह सुनकर सचिन के घर वाले अवाक रह गए साथ ही गांव हतप्रभ रह गए । वापस आए बालकों से जब घर वालों ने कहा की घटना की जानकरी तुरंत क्यों नहीं दी तो बालकों ने बताया की हम डर गए थे । इसलिए शाम को घर आकर बताए है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात को ही खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,सोमवार की सुबह कोखराज थाना पुलिस गोताखोरों के साथ पहुंची और सचिन की तलाश कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक सचिन का कहीं पता नहीं चल सका है।सचिन के डूबने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इन्हे भी जरूर देखे
Пин Ап казино онлайн Регистрация, вход Игра на деньг
August 9, 2022
No Comments
सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन / आदेश
December 10, 2023
No Comments