*????साहब आपका लेखपाल घूसखोर हो गया है। सिराथू तहसील के कोरियो ग्राम सभा के लेखपाल ने वायरल ऑडियो में सरेआम घूस मांगकर योगी सरकार को बदनाम कर रहा है।*
*✍रिपोर्ट.अंजनी कुमार पांडेय।*
*कौशांबी ब्युरो।* योगी सरकार के भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने की नीति को पलीता लगाता सिराथू तहसील प्रशासन जहाँ अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नही है तो लेखपाल को लोगों से बिना पैसा लिये एक पग भी चलना गंवारा नहीं है। जमीन नपवाना हो या हिस्सा फांट य फिर घरौनी अलग अलग कामो के रेट फिक्स है। बस केवल बाकी बचा है तो शिर्फ़ रेट लिस्ट लगाने कवायद।
मालूम हो सिराथू तहसील के कोरियो लेखपाल का घूस मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद भी सिराथू तहसील प्रशासन कमाऊ पूत पर कार्रवाई करने के बजाय निस्तारण में जुट गया है। लगातार क्षेत्र में भ्रस्ट लेखपाल के चलते अधिकारियों की भद्द पिटने के बाद भी अधिकारी कमाऊ पूत का माया मोह छोड़ने को तैयार नही है। जिसको लेकर इलाके में कई प्रकार की चर्चाएं तेज जो गई हैं। वही भ्रस्ट लेखपाल को अजुहा का भी चार्ज मिलने के बाद उसके पौ बारह हो गए है तो वही नगर पंचायत अजुहा का एक वार्ड का सभासद भी लेखपाल का शागिर्द बनकर नगर में टहलने लगा है।
