*करारी कौशाम्बी* मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंधवा कल्याण में सोमवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मंझनपुर सरला राय का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंझनपुर ब्लॉक प्रमुख सरला राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में तरक्की के लिए शिक्षा अति आवश्यक है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें उन्होंने शिक्षा को लेकर उपस्थित लोगों से कहा कि शिक्षा विकास का द्वार खोलती है और सभी लोग अपने बच्चों के विकास के लिए उन्हें शिक्षित करें इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी मंझनपुर खंड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव प्रधानअध्यापक शिवा कांत पाण्डे रितेश प्रधान अध्यापक इब्राहिमपुर महेंद्र केसरी हरिशंकर तिवारी मोहम्मद अहमद संकुल प्रभारी रंजीत ज्ञान बाबू आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे
इन्हे भी जरूर देखे
Пин Ап казино онлайн Регистрация, вход Игра на деньг
August 9, 2022
No Comments
Optimizing Health: CJC 1295 Ipamorelin Dosage Explained
February 21, 2024
No Comments