कौशाम्बी-
इन दिनों पूरब-शरीरा के भोला का पूरवा निवासी लवकुश उर्फ श्रीनारायण का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उन्होने तालाबी नं0 पर कब्जा कर लिया है। और उस पर आवास निर्माणाधीन है। आवास बन जाने के बाद गांव के घरों एवं नाले के पानी की निकासी में समस्या हो सकती है।
जिससे गांव में तरह-2 की बीमारियां फैल सकती हैं।
सामाजिकता के दृष्टिकोण को देखते हुए एवं गांववालों के हितों को ध्यान में रखकर उसी गांव के अविरल पाण्डेय ने जिलाधिकारी महोदय को एक लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमें उन्होने बताया है कि लवकुश उर्फ श्रीनारायण किस प्रकार अपने बाहुबल एवं धनबल के सहारे तालाबी नं0 में अवैध कब्जा किया है। अविरल पाण्डेय ने अपने लिखित शिकायती पत्र में कहा है कि लवकुश उर्फ श्रीनारायण ने लेखपाल की मिलीभगत से तालाबी नं0-185 में अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होने डी0यम0 को लिखित शिकायतीपत्र के माध्यम से कहा कि उक्त तालाबी नं0 का मुआयना किसी उच्चअधिकारी से करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाय। इस प्रकरण को माननीय जिलाधिकारी महोदय ने SDM को जांच के आदेश दे दिया है। अगर इस दिशा में जल्द से जल्द कोई ठोस कार्यवाही नही होती है और बारिश का मौसम होने के कारण गांव में जल निकासी की विकराल समस्या हो जायेगी और गांव के लोगों में डेंगु, मलेरिया इत्यादि महामारी फैलने का डर सता रहा है। दोषी पाये जाने के बाद उक्त दबंग के खिलाफ योगी सरकार का बुल्डोजर चलेगा। या माफिया अपने धनबल एवं बाहुबल के कारण तालाबी नं0 में अवैध कब्जा करने में सफल रहेगा।
