Rashtra Darpan News

संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अधेड़ की हुई मौत


बता दे की सिराथू तहसील के मोंगरी-कड़ा के रहने वाले शिव प्रसाद मिश्र उर्फ़ सीओ मिश्रा पेशे से जमीन कारोबारी थे। पिछले कुछ समय पहले मंझनपुर नगर कोतवाली के बंबुरा में उन्होंने आवास बनाया था। इस मकान में कभी-२ रूकते थे। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे आचनक उनके घर से आग की लपटे उठने लगी। जिसको देखकर मोहल्ले में मौजूद लोग उनके घर की तरफ गए तो देखा कि शिवप्रसाद मिश्रा ( सीओ मिश्रा )आग की चपेट में आ गए थे मौके पर पुलिस विभाग की टीम वा मेडिकल विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही सीओ मिश्रा दम तोड़ चुके थे‌। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी कराया। मंझनपुर C.O. ने एक Press नोट जारी किया‌, जिसमें उन्होंने बताया कि शिवप्रसाद मिश्रा ने तेल छिड़कर स्वंय आग लगाया है। लेकिन किन परिस्थितियों में शिवप्रसाद मिश्रा ने आग लगाया। इन कारणों का पता नही चल सका है। शिवप्रसाद मिश्रा जी का शुरूआती जीवन काफी गरीबी में बीता था। उन्होंने अपने मेहनत और परिश्रम के बदौलत कौशाम्बी जनपद में एक मुकाम हांसिल किया था। वर्तमान में मंझनपुर के जमीन कारोबारी के रूप में एक पहचान बना चुके थे।

उनके मृत्यु की खबर सुनकर उनके परिवार एवं ईष्ट मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।

manjul tiwari
Author: manjul tiwari