Rashtra Darpan News

इमाम ने 11 साल की बच्ची से रेप किया

हमीरपुर। हमीरपुर में बुधवार को पेश इमाम ने हद पार कर दी। मस्जिद में उर्दू-अरबी पढ़ने गई 11 साल की बच्ची के साथ रेप किया। मासूम लहूलुहान हालत में घर पहुंची तो परिजनों को जानकारी हुई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, मामले की जांच की जा रही है।

कुरारा निवासी पिता ने बताया कि बेटी अपने भाई-बहन और गांव के बच्चों के साथ सुबह सात बजे गांव स्थित मस्जिद में पढ़ने गई थी। 30 वर्षीय पेश इमाम ने इस दौरान बच्ची को अपने कमरे में बहाने से बुलाया और दुष्कर्म किया। मासूम के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे बच्चों ने दरवाजा पीटना शुरू किया तो पेश इमाम ने बच्ची को छोड़ा।

लहूलुहान हालत में किसी तरह वह घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई तो वह दंग रह गए। पिता के मुताबिक घटना के समय बांदा गाड़ी लेकर गया हुआ था। खबर मिलते
मस्जिद में 11 साल की बच्ची से बलात्कार।

खून से लथपथ घर पहुँची बच्ची।

जिस मौलवी से पढ़ती थी उर्दू, उसने ही की दरिंदगी।

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan