विंध्याचल
ताजा मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के गयपुरा चौकी क्षेत्र में अवैध वसली का सुरक्षा कर्मियों पर लगा आरोप आरोप लगाते हुए चालकों ने बताया कि इन सुरक्षा कर्मियों द्वारा अवैध तरीके से धन उगाही की जाती है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वायरल वीडियो के अनुसार क्या होगी इन सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई या होगी लीपापोती देखने की बात यह है कि ये सुरक्षा कर्मी किसके इशारे पर करते हैं धन उगाही।

Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”