कौशाम्बी
चौकी इंचार्ज सिराथू चंदन सिंह का भ्रष्टाचार चरम पर
क्षेत्राधिकारी सिराथू से शिकायत के बावजूद भी भ्रष्टाचार में लिप्त दरोगा को नही है तनिक भी डर
कोतवाली सैनी पुलिस का बड़ा कारनामा चौकी इंचार्ज सिराथू चंदन सिंह का भ्रष्टाचार चरम पर सत्यापन के नाम पर पुलिस कर रही एक समुदाय का शोषण, क्षेत्राधिकारी से शिकायत के बावजूद भी भ्रष्टाचार में लिप्त दरोगा को नहीं डर, पैसा ना मिलने पर फर्जी गांजा लगाकर भेजा जेल। बताते चलें की ग्राम सायरा मीठीपुर के रहने वाले इकबाल को पुलिस ने शासनादेश सत्यापन के नाम पर घर से पकड़ कर थाने ले गई और ले जाकर लाकप में डाल दिया, रात मे व्यक्ति से सौदे बाजी शुरू करके पचास हजार रूपये की मांग की गई मांग न पूरी होने पर सुबह यह कहा गया कि तुम्हारे ऊपर 1 किलो 100 ग्राम गांजा लगा दिया जाएगा तो जमानत नहीं होगी और अगर तुम्हारे ऊपर 500 ग्राम गांजा लगाते हैं तो जमानत हो जाएगी जिस पर ₹5000 लेकर
पीड़ित का आरोप है कि चौकी इंचार्ज चंदन सिंह द्वारा पीड़ित के ऊपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करके पैसा भी वसूला गया एवं जेल भी भेजा गया चंदन सिंह का ट्रांसफर भी पूर्व में हो चुका था लेकिन चंदन सिंह का मोह चौकी सिराथू से नहीं भंग होता दिखता है क्षेत्रीय जनता चंदन सिंह के भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी ।