माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कैलेंडर किया जारी
वर्ष 2024 में माध्यमिक स्कूलों में 118 दिन अवकाश रहेगा
अगले वर्ष 118 दिन अवकाश रहेगा, 233 दिन स्कूल खुलेंगे
महिला शिक्षक दो अन्य व्रत त्योहार में ले सकती हैं छुट्टियां
करवा चौथ के अलावा साल में दो अन्य व्रत त्योहार में छुट्टियां
ग्रीष्म अवकाश 21 में से 30 जून तक 41 दिन का होने वाला है
ग्रीष्म अवकाश रविवार,अन्य छुट्टियां समेत 118 दिन अवकाश
बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन चलेंगे साल में 233 दिन होगी पढ़ाई
तीन छुट्टियां स्कूल के प्रधानाचार्य अपने विवेक से दे सकेंगे
प्रधानाचार्य को छुट्टी देने की सूचना डीआईओएस को देनी होगी
इस साल कैलेंडर में ही इन छुट्टियों का उल्लेख किया गया है।

Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”