Rashtra Darpan News


लखनऊ – वर्ष 2024 का अवकाश एवं शिक्षण कैलेंडर हुआ जारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कैलेंडर किया जारी

वर्ष 2024 में माध्यमिक स्कूलों में 118 दिन अवकाश रहेगा

अगले वर्ष 118 दिन अवकाश रहेगा, 233 दिन स्कूल खुलेंगे

महिला शिक्षक दो अन्य व्रत त्योहार में ले सकती हैं छुट्टियां

करवा चौथ के अलावा साल में दो अन्य व्रत त्योहार में छुट्टियां

ग्रीष्म अवकाश 21 में से 30 जून तक 41 दिन का होने वाला है

ग्रीष्म अवकाश रविवार,अन्य छुट्टियां समेत 118 दिन अवकाश

बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन चलेंगे साल में 233 दिन होगी पढ़ाई

तीन छुट्टियां स्कूल के प्रधानाचार्य अपने विवेक से दे सकेंगे

प्रधानाचार्य को छुट्टी देने की सूचना डीआईओएस को देनी होगी

इस साल कैलेंडर में ही इन छुट्टियों का उल्लेख किया गया है।

jeetu pandey
Author: jeetu pandey

अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”