जयपुर में हत्या की वारदात …
युवती पर कार चढ़ाकर की गई हत्या। जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की बतायी जा रही घटना। उमा सुथार नीमच जिले के सिंगोली तहसील के जाट क्षेत्र के गाँव खातीखेड़ा की रहने वाली है। क्लब से पार्टी करके निकली थी युवती । मंगेश नाम का बताया जा रहा आरोपी का, जो हुआ फरार ।मृतका बतायी जा रही उमा सुथार
मूलतः मध्यप्रदेश की रहने वाली बतायी जा रही मृतका । जयपुर में रहकर इवेंट का करती थी काम । तथाकथित दो अलग अलग कपल्स में हुआ था झगड़ा । झगड़ा ज्यादा बढ़ने के बाद वारदात को दिया गया अंजाम
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”