Rashtra Darpan News

जमीनी विवाद में सुकवारा गांव में किया गया जान लेवा हमला-

कौशांबी – सराय अकिल थाना छेत्र के सुकवारा गांव में दबंगों ने कुल्हाड़ी से किया हमला हमला करने के बाद मौके से दबंग हुए फरार
मुकेश मिश्रा पुत्र राम राज मिश्र ग्राम सुकवारा के रहने वाले जिनके पड़ोस में रहने वाले विद्यासागर सिंह,शिवसागर सिंह,गंगासागर ,धनंजय सिंह से मामूली विवाद में झगड़ा हो गया झगड़े के टाइम दबंग विद्यासागर सिंह कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें मुकेश मिश्र पुत्र रामराज मिश्र को गंभीर चोट आई जिनको सराय अकिल के समुदाय केंद्र ले जाया गया वहा से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया
उस गांव में मुकेश मिश्र का घराना मात्र दो ही घर है आरोपी वहां पर बहुसंख्यक होने होने के कारण हमेशा उनके परिवार वालों पर दबंगई दिखाते रहते हैं बेवजह झगड़ा लड़ाई पर उतारू रहते हैं जिससे वह मिश्रा परिवार आसंकित रहते हैं उनका गांव में गुजर बसर करना दुभर हो रहा है उनकी दबंगई और झगड़े के बारे में पूर्व में भी पुलिस को कई बार सूचित कराया गया किंतु पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसका परिणाम आज पीड़ित जिंदगी और मौत से लड़ रहा है

manjul tiwari
Author: manjul tiwari