Rashtra Darpan News

ट्रेन की टिकट कैंसिल कर रुपए वापस पाने के लिए मिलाया google से नंबर,हुआ फ्रॉड का शिकार,गवाए एक लाख

यूपी के कौशाम्बी जिले के एक युवक ने ट्रेन की टिकट बुक किया था,लेकिन किसी कारणवश उसने टिकट कैंसिल कर दी लेकिन रुपए रिफंड नही हुआ तो उसने रुपए वापस पाने के लिए google से नंबर खोजा और मिलाकर बात की,युवक आनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया और एक लाख रुपए गंवा दिए,पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और साइबर थाना में की है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेरवा चौकी नारा का है जहा के राम जी पुत्र भईया लाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने IXIGO एप के जरिए कानपुर से भोपाल के लिए 04.02.2024 को टिकट बुक किया था,जिसका पैसा काटने के बाद भी सरवर प्रॉब्लम के चलते टिकट को कैंसिल कर दिया गया था ,लेकिन इसके बाद भी हमारा पैसा नहीं आया जिसके बाद उसने गूगल सर्च करके एक नंबर पर फोन किया,जहां पर 2 सेकेण्ड जाने के बाद फोन कट गया और फिर इसके दो नंबरों से 7024791841 व 7895789904 से फोन आया कि आप इस ऐप को डाउनलोड करके वहां से आप रिक्वेस्ट करिए, आपका पैसा तत्काल वापस आ जाएगा,जब पीड़ित युवक ने ऐप को डाउनलोड कर उसमें प्रक्रिया शुरू किया तो उसका रुपया चार बार मे कट गया। आनलाइन फ्रॉड करने वाले शातिर ने पीड़ित के एकाउंट से चार बार में 93 हजार रुपए निकाल लिए ,सबसे पहले 93,406/-रू0 कटा,जिसका UTR no-403738024806 (2)-999/- रू० जिसका UTR no-440306502739 (3)-2998/-रू० जिसका UTR no-440373520774 (4)-1499/-रू० जिसका UTRno-440322785659 है अपने साथ धोखा होने की आशंका जैसे ही पीड़ित को हुई तो उसने तत्काल पुलिस को लिखित तहरीर दिया। ताकि मामले में जांच कर कार्रवाई करते हुए उसका धन वापस कराए जाने की प्रक्रिया पुलिस कर सके।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan