Rashtra Darpan News

दबंग कोटेदार ने घटतौली की शिकायत पर घर में घुस की मारपीट, शिकायत

मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी गांव का

मामला दो अलग समुदाय का होने के चलते गांव में तनाव

कौशाम्बी। कोटेदार से कम अनाज की शिकायत करना गांव के लोगों को भारी पड़ गया गुस्साए कोटेदार अपने परिवारके लोगों के शाहिद एक दर्जन लोगों के साथ घर में चढ़कर परिजनों को पीट दिया। मामला चुकी दो अलग-अलग समुदाय का जैसे एक खबर क्षेत्र में फैली क्षेत्र के लोगों में सनसनी दौड़ गई। तनाव को देखते हुए तत्काल क्षेत्र अधिकारी हुआ एसडीएम सिराथू ने मौके पर जाकर घटना स्थल का परीक्षण भी किया।

अपने शिकायती पत्र में थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गाड़ी के रहने वाले बिंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र कामता ने बताया कि मेरा बेटा निखिल गांव की ही सस्ते गल्ले की दुकान के दुकान से राशन लेने गया था कोटेदार द्वारा घटतौली करने के कारण विवाद हुआ। इसी दौरान वहां पर कोटेदार के पुत्र जावेद पुत्र मोहर्रम अली ने मेरे बेटे को भला बुरा कहते हुए वहां से भगा दिया। जब उसने यह बात आकर अपनी माता राधा देवी यादव से बताया तो वह इस बात का उलाना देने के लिए कोटेदार के यहां गई और राशन देने की बात कही जिस पर वहां मौजूद कोटेदार के पुत्र जावेद अली वह मोहर्रम ने मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि जल्दी-जल्दी सबको बुला लो और इस मारपीट कर घायल करो घर के अंदर घसीट ले जाओ और इसकी इज्जत लुटलो किसी को मुंह दिखाने के लायक ना रहे कर दो। वहां पर जब यह लोग गाली गलौज करने लगे तो मेरी पत्नी अपने घर के तरफ दौड़ते हुए भागी और घर का दरवाजा बंद कर लिया घर के पीछे से डाक के घर के अंदर घुस गये 6 से 7 लोग थे कोटेदार के साथ उसके पुत्र पत्नी और छह-सात अन्य लोग असलाहों वाला लाठी डंडों से लैस होकर मेरे घर के अंदर घुस आए इस दौरान उन्होंने मेरे बेटे और मेरी पत्नी के साथ मारपीट किया। इन लोगों ने मेरे पत्नी की इज्जत पर ही हाथ डाला और उसके कपड़े फाड़ दिए किसी तरह चिल्लाने और पुकारने पर आसपास के लोग पहुंच आए और उनके बीच बचाव करने पर मेरे परिवार की जान बच सकी, नहीं तो यह लोग उनकी हत्या कर देते। मामले में तहरीर मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में उप जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षणकिया।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan