Rashtra Darpan News

लगभग एक दर्जन चंगाई सभा के लोगों को सैनी पुलिस ने उठाया-

कौशाम्बी–

इसके पहले भी चंगाई सभा को दो बार पुलिस ट्रेस कर चुकी है। पहली बार डायल 112 ने ट्रेस किया था लेकिन उसके पहुंचते ही सभी लोग हो गए थे फरार।

दूसरी बार लगभग तीन माह पहले सैनी पुलिस ने चंगाई सभा करने वालों ट्रेस कर उठाया था लेकिन भारी दबाव के चलते भजन कीर्तन के नाम पर छोड़ना पड़ा था।

तीसरी बार आज सुबह छ बजे चंगाई सभा करते लगभग एक दर्जन लोगों को पुलिस ने उठाया। उसके बाद लगातार पुलिस महकमे के फोन की बज रही घंटी।

वहीं सूत्रों की माने तो एक बार फिर मुंडन के नाम पर दबाव बनाकर छुड़वाने की चल रही सिफारिश।

लोगों पर चंगाई सभा में शामिल होने व कराने का लग रहा आरोप-चंगाई सभा में प्रार्थना के द्वारा रोग ठीक करने का होता है दावा।

वहीं क्षेत्रीय लोगों का आरोप है की चंगाई सभा के माध्यम से किया जाता है धर्म परिवर्तन।

सैनी कोतवाली के केसरिया गांव का है मामला। पकड़े गए लोगों से सैनी पुलिस पूछताछ में जुटी।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan