Rashtra Darpan News

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रारम्भ

कौशाम्बी

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं की खरीद प्रारम्भ हो गई हैं। कृषक श्री नूर मोहम्मद निवासी ग्राम-गाजीपुर, सिराथू का 11.50 कुन्तल गेहॅूं तथा श्री अमर सिंह का 9.50 कुन्तल गेहॅू क्रय केन्द्र,सिराथू पर क्रय किया गया। शीघ्र ही अन्य केन्द्र पर भी खरीद प्रारम्भ हो जायेंगी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी केन्द्र प्रभारी और अधिकारी कृषकों से लगातार संपर्क कर रहें है, ताकि उन्हें कम दाम पर अपना गेहूं बिक्रय न करना पड़े। जनपद में काम कर रहें आढ़तियों, थोक बिक्रेताओं और व्यापारियों पर कड़ी नजर रखी जा रहीं है, कोई भी अनियमितता पाई जाती है,तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan