बुधवार की दोपहर बाद शीतला धाम दर्शन के साथ जिले में प्रवेश
कौशाम्बी। लोकसभा प्रत्याशी के रूप में विनोद सोनकर की घोषणा हो गई है जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में उनके आने को लेकर उत्साह है बुधवार की दोपहर 2:30 बजे वह लहदरी से जिले में प्रवेश करेंगे जहां से वह मां शीतला धाम में दर्शन के साथ अपने कार्यक्रमों को शुरू करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य की अगुवई में कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई।
इस आशय की जानकारी देते हुए लोकसभा लोकसभा संयोजक राकेश पाण्डेय ने बताया कि मां शीतला दर्शन के बाद शीतला गेस्ट हाउस सायरा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया है। इसके बाद सैनी, गुलामीपुर, कल्याणपुर, चाकवन, कोखराज़, मूरतगंज, कोईलाहा, पुरामुफ्ती में भी कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। सांसद विनोद सोनकर को पार्टी द्वारा टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में भारी खुशी का माहौल है।
