Rashtra Darpan News

राम नवमी पर मूरतगंज में धूमधाम के साथ निकली श्री राम की शोभा यात्रा

कौशाम्बी

हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जय श्री राम के घोष के साथ किया भ्रमण, प्रसाद वितरण

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में निकाली गई थी यात्रा

कौशाम्बी

। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में बुधवार को मूरतगंज विकासखंड के पल्हना चौराहे से भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसका दोपहर बाद मूरतगंज के पक्का तालाब में समापन किया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में उत्साहित युवाओं की भीड़ देखने को मिला जहां यह युवा जय श्री राम के नारे के साथ अपनी आस्था को व्यक्त कर रहे थे।

यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखते बन रहा था भगवान श्री राम के मंदिर बनने के बाद यह पहला रामनवमी का पर्व था जिससे लोगों की उत्साह और ज्यादा बढ़ा हुआ था, भगवान श्री राम के मंदिर में वापस प्राण प्रतिष्ठा के इस पर्व पर लोगों काउत्साह देखते। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदी परिषद के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रजत पांडे, ओम, शुभांशु अग्रहरि, ऋषभ द्विवेदी, समर उपाध्याय, शिवम तिवारी, सुधीर, सुनील यादव
शिवम पांडे, दीपक मौर्य सहित हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

rashtradarpan
Author: rashtradarpan