देवी देवताओं तथा सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने वाली प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एबीएससी सिराथू ने दर्ज कराया कोखराज थाने में मामला
कई दिनों से सोशल मीडिया में प्रधानाध्यापिका की पोस्टों की हो रही थी चर्चा
कौशाम्बी। सिराथू विकासखंड के रूप नारायणपुर गोरियों सैलाबी गांव में तैनात एक प्रधानाध्यापिका पर हिंदू देवी देवताओं और सरकारी नौकरी में रहते हुए सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की शिकायत हो रही थी। यही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर भी लगातार जिले के लोगों के साथ-साथ पूरे देश के लोग इस मामले को उठा रहे थे। देर शाम खंड विकास अधिकारी सिराथू नीरज की तहरीर पर कोखराज थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर उक्त अध्यापिका पर विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के देवी देवताओं और सरकार के खिलाफ सिराथू विकासखंड के रूप नारायणपुर गोरियों सैलाबी प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका वर्षा देवी पर लगातार पोस्ट करने की शिकायत आ रही थी। मामले को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जिले के साथ-साथ पूरे देश के लोग शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले को तूल पकड़ता देख रविवार की देर शाम सिराथू के खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार की तहरीर पर कोखराज थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमा लिखा जाने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिले में लोगों को आपके आक्रोश को देखते हुए यह लग रहा है कि विभाग भी जल्द इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का मन बना चुका है।