कौशाम्बी। ज़िले के सैनी कोतवाली क्षेत्र मे नेशनल हाइवे पर गांव के पास गंदे नाले में 35 वर्षीय युवक का कई दिन पुराना सड़ा गला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सैनी पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लिया और लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव के एक युवक का शव बहुत बुरी स्थिति में मिला है,लोगो ने दुर्गंध के चलते पुलिस को इसकी सूचना दी थी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो उसकी शिनाख्त मानसिंह के रूप में हुई है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।सीओ सिराथू अवधेश विश्कर्मा ने बताया कि मृतक मानसिंह की पत्नी का कहना है कि मानसिंह बीमार रहता था और वो 3 दिन पहले शौच के लिए घर से निकला था तब से लापता था।