नितेश कुमार ने बैडमिंटन के सिंगल्स एसएल 3 फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हरा दिया है और उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबला 21-14, 18-21 और 23-21 से अपने नाम किया है। वह मौजूदा पैरालंपिक में बैडमिंटन में गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
शानदार अंदाज में जीता मुकाबला
पहले सेट में नितेश कुमार ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने विरोधी खिलाड़ी को टिकने का मौका नहीं दिया। डेनियल बेथेल भारतीय खिलाड़ी नितेश कुमार के सामने बुरी तरह से फ्लॉप रहे। नितेश ने शानदार खेल का नमूना पेश किया। उन्होंने शुरुआत से ही बढ़त बरकरार रखी है। इसी वजह से उन्होंने सेट 21-14 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में मामला बिल्कुल बदला हुआ नजर आया। इस सेट में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल बहुत ही आक्रामक नजर आए। इसी सेट में नितेश ने कई गलतियां कीं। अंत में इस सेट को बेथेल ने 21-18 से अपने नाम कर लिया। उन्होंने दूसरा सेट जीतते ही मैच में 1-1 से बराबरी भी कर ली। फिर तीसरे सेट में नितेश कुमार ने वापसी की और उन्होंने यह सेट 23-21 से जीत लिया। सेट जीतने के साथ ही उन्होंने स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया।
(खबर अपडेट हो रही है)
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”