सिराथू कौशाम्बी
आधार कार्ड सेंटर सेवा अब केवल कुछ बैंकों में उपलब्ध है जहां एक दिन में केवल चालीस आवेदन की सीमा है किन्तु सैकड़ों आवेदक सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं और साम को उन्हें यह कह दिया जाता है कि आज की सीमा समाप्त हो गई है अब कल आइए ऐसे में आवेदक कई दिनों तक चक्कर काटते हैं इसी समस्या से जूझते हुए सैकड़ों आवेदक सिराथू तहसील में उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि तहसील परिसर में कैंप लगाकर समस्या का समाधान किया जाय किंतु एस डी एम साहब ने समाधान तो नहीं निकाला उल्टा फरियादियों को जेल भेजने की धमकी दे डाला