कांस्य पदक जीत कर लौटे पहलवान का ग्रामीणों ने किया स्वागत
पाकिस्तान के पहलवान उफ्फन भट्ट को हराते हुए कांस्य पदक जीता
टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी
कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड नोमेड गेम्स में कांस्य पदक जीत कर लौटे पहलवान का ग्रामीणों ने फूलमाला पहना का स्वागत किया।कजाकिस्तान के अस्थाना शहर में 7 सितंबर से 14 सितंबर तक पांचवा वर्ल्ड नोमेड गेम्स आयोजित हुआ। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सिराथू तहसील के बम्हरौली गांव के पहलवान अर्जुन तिवारी उर्फ रामकिशन तिवारी ने पाकिस्तान के पहलवान उफ्फन भट्ट को हराते हुए कांस्य पदक जीता था । रविवार को सुबह जब अपने गांव पहुंचे तो टेढ़ीमोड़ चौराहे पर ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उन्हे जीत की बधाई देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया जहां क्षेत्रीय लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं कौशाम्बी के लोगों को जैसे ही यह खबर मिल रही है लोग गौरवान्वित हो रहे हैं।