कौशांबी
एसडीएम सरायअकील पुलिस की टीम ने पटाखा व्यापारियों के गोदामों पर अचानक दबिश दी पुलिस की इस कार्यवाही से पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया इस दौरान कई पटाखा व्यापारी अपने गोदाम और दुकानों में ताला जड़कर रफूचक्कर हो गए।
सराय अकिल पुलिस ने करन चौराहा चावल मंडी वह रामलीला मैदान आदि जगहों पर दबिश दी इस दौरान कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों में ताला लगा कर भाग निकले एक ने तो अपना शटर पुलिस के डर के मारे अंदर से ही बंद कर लिया।
दिवाली आते ही कस्बा के बड़े पटाखा व्यापारी अपने अपने गोदामों में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर लेते हैं वहीं से वे फुटकर व्यापारियों को पटाखे बेचते हैं कस्बा के बड़े व्यापारियों के गोदाम घनी आबादी में होने के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से गाइड लाइन बनाई गई है जिससे कस्बा से बाहर व्यापारियों को एक सुरक्षित स्थान मुहैया कराया गया है इसके बावजूद पटाखा व्यापारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं कई व्यापारी घनी आबादी वाले इलाके में स्थित अपने गोदामों में ही पटाखों का भंडारण कर लेते हैं
