कौशांबी ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन संघ कौशांबी की द्विवर्षीय अधिवेशन विकास भवन स्थित सरस हाल में गुरुवार को संपन्न हुआ बैठक में संपूर्ण कोरम पूरा करने के उपरांत दिलीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी गठन हेतु सदस्यों ने सहमति जताई चुनाव कार्य करने के लिए अरविंद सिंह को नामित किया गया उनकी उपस्थिति में पदाधिकारियों का प्रस्ताव पारित किया गया
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन संघ की बैठक में प्रीतम सिंह को अध्यक्ष और मोहम्मद नसर को महामंत्री बनाया गया है प्रांतीय प्रतिनिधि के पद पर सत्य प्रकाश पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चेतन कुमार सिंह और संगठन मंत्री के पद पर अजीत प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष के पद पर रविदत्त मिश्रा और मीडिया प्रभारी के पद पर अमित कुमार साहू का चयन किया गया है संरक्षक के पद पर दिलीप कुमार पांडेय और ऑडिटर के पद पर विपुलकुमार चयनित किए गए हैं बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ साथ रामकृत राम जितेंद्र प्रकाश त्रिपाठी आशीष कुमार राहुल सिंह शिवाकांत संदीप सिंह रमापति यादव अखिलेश सिंह रामगोविंद दीपक सिंह रामसखा नीरज यादव प्रदीप कुमार सहित तमाम ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे चुनाव के उपरांत चयनित किए गए पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनके साथियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया है इस मौके पर महामंत्री मोहम्मद नसर ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों के अधिकारों के संघर्ष के लिए एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का उत्पीड़न ग्राम विकास अधिकारियों पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समय आने पर उत्पीड़न करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा