Rashtra Darpan News

आधार कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे आवेदक

सिराथू कौशाम्बी

आधार कार्ड सेंटर सेवा अब केवल कुछ बैंकों में उपलब्ध है जहां एक दिन में केवल चालीस आवेदन की सीमा है किन्तु सैकड़ों आवेदक सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं और साम को उन्हें यह कह दिया जाता है कि आज की सीमा समाप्त हो गई है अब कल आइए ऐसे में आवेदक कई दिनों तक चक्कर काटते हैं इसी समस्या से जूझते हुए सैकड़ों आवेदक सिराथू तहसील में उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि तहसील परिसर में कैंप लगाकर समस्या का समाधान किया जाय किंतु एस डी एम साहब ने समाधान तो नहीं निकाला उल्टा फरियादियों को जेल भेजने की धमकी दे डाला

rashtradarpan
Author: rashtradarpan