Rashtra Darpan News

अयोध्या

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं

राम मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा

राम मंदिर की पूर्व से पश्चिम की लंबाई 380 फीट

राम मंदिर की चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट

राम मंदिर को तीन मंजिला बनाया जा रहा है

मंदिर के प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी

राम मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे

राम मंदिर के प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा

नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप होंगे

खंभों,दीवारों में देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रहीं

मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़कर होगा

दिव्यांगजनों एवं वृद्धों के लिए रैम्प, लिफ्ट की व्यवस्था

चारों दिशाओं में राम मंदिर की कुल लंबाई 732 मीटर

परकोटा के चारों कोनों पर मंदिर का निर्माण किया गया

सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव का मंदिर

उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, दक्षिणी भुजा में हनुमान मंदिर

मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ का मंदिर

महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज का मंदिर होगा

माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या का भी मंदिर होगा

दक्षिण पश्चिमी भाग में जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई।

jeetu pandey
Author: jeetu pandey

अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”