अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं
राम मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा
राम मंदिर की पूर्व से पश्चिम की लंबाई 380 फीट
राम मंदिर की चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट
राम मंदिर को तीन मंजिला बनाया जा रहा है
मंदिर के प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी
राम मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे
राम मंदिर के प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा
नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप, कीर्तन मंडप होंगे
खंभों,दीवारों में देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रहीं
मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़कर होगा
दिव्यांगजनों एवं वृद्धों के लिए रैम्प, लिफ्ट की व्यवस्था
चारों दिशाओं में राम मंदिर की कुल लंबाई 732 मीटर
परकोटा के चारों कोनों पर मंदिर का निर्माण किया गया
सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव का मंदिर
उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, दक्षिणी भुजा में हनुमान मंदिर
मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ का मंदिर
महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज का मंदिर होगा
माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या का भी मंदिर होगा
दक्षिण पश्चिमी भाग में जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई।
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”