नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज से सदस्यता अभियान लॉन्च करने जा रही है। दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी इस सदस्यता अभियान को लॉन्च करनेवाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी की सदस्यता दिला कर सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जम्मू कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश में सदस्यता अभियान कार्यक्रम की आज से शुरुआत हो जाएगी। बीजेपी मुख्यालय विस्तार में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, पीयूष गोयल आदि समेत कई मंत्री मौजूद हैं।
पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा
भाजपा के इस सदस्यता अभियान को भाजपा के नए अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सदस्यता का रीन्यूअल करके अभियान की शुरुआत करेंगे। जानकारी के मुताबिक सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा और फिर एक अक्टूबर को दूसरे चरण की शुरुआत से पहले इस कवायद की समीक्षा की जाएगी। यह 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके बाद 16 से 31 अक्टूबर तक उन लोगों का पंजीकरण किया जाएगा जो सक्रिय सदस्य हैं। ये (सक्रिय सदस्य) निश्चित संख्या में नए सदस्य बनाकर सांगठनिक चुनाव में भाग ले सकते हैं।
10 लाख सक्रिय सदस्यों का लाभ
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव से पहले किसी कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की कोई योजना नहीं है। देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं को इस अभियान के लिए प्रशिक्षित किया गया है तथा यह अभियान काफी हद तक डिजिटल माध्यम पर निर्भर है। पार्टी इस अभियान के लिए अपने 10 लाख सक्रिय सदस्यों का लाभ उठाएगी।
हर छह साल में सदस्यता का रीन्यूअल
भाजपा के सभी मौजूदा सदस्यों को हर छह साल में अपनी सदस्यता का रीन्यूअल होता है। इस अभियान में मौजूदा सदस्यों की सदस्यता का रीन्यूअल करने के साथ ही नए सदस्य बनाए जाएंगे। भाजपा ने पहले घोषणा की थी कि पार्टी का लक्ष्य इस अभियान के दौरान 10 करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का है और इसमें उन राज्यों को शामिल नहीं किया जाएगा जिनमें अगले कुछ महीने में चुनाव होने वाले हैं।
18 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी बीजेपी?
पार्टी के पिछले सदस्यता अभियान के बाद इसके सदस्यों की संख्या 18 करोड़ थी और उसने उम्मीद जताई थी कि इस बार इस आंकड़े को पार कर लिया जाएगा। नए लोग एक मोबाइल नंबर पर कॉल करके, क्यूआर कोड स्कैन करके, नमो ऐप के माध्यम से और भाजपा की वेबसाइट के माध्यम से पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। हालांकि दूरदराज के क्षेत्रों में पार्टी कागजों पर पंजीकरण की परंपरागत पद्धति का इस्तेमाल करेगी।
(रिपोर्ट-अविनाश तिवारी)
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”