Rashtra Darpan News

ब्रेकिंग फतेहपुर

मलवां ब्लाक के गोधरौली ग्राम पंचायत का मामला


जिलाधिकारी ने पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए गोधरौली गांव का किया औचक निरीक्षण

सभी हैंडपंप , सबमर्सिबल, ट्यूबवेल बंद करने के लिए निर्देश

पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की निर्देश

पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था का खर्च संबंधित इंडस्ट्रियल से की जाएगी वसूली

इंडस्ट्रियल को चिन्हित कर खंगाले जाएंगे दस्तावेज

प्रदूषण विभाग को डीएम ने लगाई फटकार

पेयजल की समस्या की रिपोर्ट 3 दिन में समीक्षा कर देने के निर्देश

गांव में मेडिकल कैंप के माध्यम से दिव्यांग होंगे चिन्हित

मवेशियों के स्वास्थ्य के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी करेंगे डोर टू डोर कैंम्प

जिलाधिकारी की सख्ती देख बगले झांकते रहे राजस्व कर्मी, पुलिस पेट्रोलिंग, जल निगम के अधिकारी

वेस्टेज डंपिंग पॉइंट, केमिकल युक्त वेस्टेज, की ज साइंटिफिक तरीके से होगी जांच
लखनऊ, इलाहाबाद, जल निगम की लैब में होगी प्रत्येक हैंड पंप की टेस्टिंग

कड़ी फटकार के बाद जग प्रदूषण विभाग जिम्मेदार अधिकारियों को डीएम ने किया तलब

ग्रामीणों से मिला जिला अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों ने बताई समस्याएं डीएम के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

शासन को पत्राचार कर साइंटिफिक तरीके से होगी जांच

प्रदूषण का दायरा कितना, भूगर्भ पेयजल की खराब स्थिति का आकलन लगाना जिला प्रशासन के लिए हुआ मुश्किल

पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी मलवां को निर्देश

डार्क जोन शामिल सभी दूषित पेयजल के स्रोत बंद करने के निर्देश ,

वाटर रिचार्ज तालाबों में स्टोर हो रहे दूषित पेयजल को देख लगाई फटकार

कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

jeetu pandey
Author: jeetu pandey

अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”