साल 2019 में गोरखपुर के Damandeep Singh ने Traffic Tail को लांच करते हुए ये सोचा नहीं होगा कि कुछ ही सालों में उनकी कंपनी देश की उभरती हुई डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों में से एक बन जाएगी। शुरूआत में Damandeep Singh ने Traffic Tail को स्थानीय पत्रकारों और समाचार प्रकाशकों की सेवा करने के मकसद से लॉन्च किया था, जो तकनीक के ज्ञान के आभाव के चलते अपने नामी पत्रकार बनने के सपने को नहीं पूरा कर पाते। लेकिन कुछ साल की अवधि में Traffic Tail दिल्ली के साथ साथ देश की उभरती हुई कंपनियों में शुमार हो गई है।
वर्तमान में, Damandeep Singh प्रभावी रूप से दिल्ली और अन्य शहरों में अपनी डिजिटल मार्केटिंग की सेवा प्रदान कर रहे हैं। कंपनी ने 1800 से अधिक प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए एक रिकॉर्ड कायम किया है और 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स पर वो अभी काम कर रही है। कंपनी ने 800 से अधिक न्यूज़ पोर्टल बनाएं हैं जो डिजिटल पत्रकारों के लिए विशेष रूप से काम कर रहे हैं।
Traffic Tail डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में चर्चा का विषय इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि वो सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करते हैं। Traffic Tail दूसरों की तुलना में क्यों बेहतर है इसका खुलासा कंपनी के फाउंडर Damandeep Singh ने किया है।
हम सामूहिक विकास के नियम पर काम करते हैं – Damandeep Singh
Damandeep Singh का कहना है कि सामूहिक प्रयास ही उनके लिए काम करने का नियम है। इसी के आधार वे अपनी टीम और कंपनी को आगे बढ़ा रहे हैं। Damandeep बताते हैं कि उनके पास 50+ कुशल कर्मचारी हैं जो हर प्रोजेक्ट में अपना 100% लगाने के लिए समर्पित हैं। उनका कहना है की टीम बेजोड़ रूप से काम करती है और अपने लक्ष्यों को प्रभावी रूप से हासिल करती है। उनका कहना है की हमारी टीम एक प्रतिभाशाली व्यक्तियों का समूह है अपने काम को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
आप अकेले किसी योजना के दम पर कंपनी नहीं चला सकते – Damandeep Singh
Damandeep Singh कहते हैं की चाहें आप कितने भी प्रतिभावान हों और आपके पास योजनाबद्ध तरिके से काम करने वाला दिमाग हों आप अकेले कुछ भी हासिल नहीं कर सकते। उनका कहना है की प्रोजेक्ट्स पर अपनी टीम के साथ चर्चा करते हैं। उसके बाद उसे समझते हैं और एक योजना तैयार करते हैं की कैसे उसे आगे ले जाया जाए। Damandeep का मानना है क़ि रणनीति एकलौती चीज नहीं है जिसके दम पर आप कंपनी खड़ा कर सकते हैं आपको एक बेहतरीन टीम ही बेहतर बना सकती है। यही टीम एक व्यवसाय की जरूरतों और आवश्यकताओं को समझने और एक साथ काम करने के बाद ही रणनीति विकसित करती है।
हम रिसर्च और रणनीति दोनों पर ध्यान देते हैं – Damandeep Singh
Damandeep Singh का कहना है की उनकी टीम हर प्रोजेक्ट पर पहले पूरी तरह रिसर्च करती है उसके बाद ही उसपर रणनीति के साथ काम करना शुरू करती है। इसिलए वे अपने ग्राहकों के लिए अद्वितीय, नतीजे देने वाली और रचनात्मक रणनीतियां विकसित करते हैं। वे आकर्षक, उत्तरदायी और सूचनात्मक वेबसाइट तैयार करते हैं जो हर तरह से ग्राहक के लिए लाभदाई प्रतीत होता है। यही कारण है की मौजूदा समय में TrafficTail अन्य डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
Damandeep पारदर्शी तरीके से काम करते हैं। वे अपने ग्राहकों को अपने प्रदर्शन से अपडेट रखते हैं। ग्राहकों के चुनाव में वे बहुत सावधानी बरतते हैं। वे बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए विश्वसनीय ग्राहक चुनते हैं। उनकी टीम वर्तमान में बहुत से शहरों में नंबर वन पर रैंक करती है। जैसे की दिल्ली(Best Digital Marketing Agency In Delhi) , लखनऊ , गोरखपुर , अलाहाबाद, मेरठ इत्यादि।
7k Network की स्थापना
Traffic tail के माधयम से हर इंडस्ट्री को डिजिटल सेवाएं देने वाले Damandeep Singh ने 7k Network के जरिए डिजिटल पत्रकारिता में क्रांति ला दी है। उन्होंने डिजिटल मीडिया को 360-डिग्री डिजिटल मार्केटिंग सर्विस जिसमें न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ एप्लिकेशन, ई-पेपर पत्रिकाएं , पत्रकारों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग इत्यादि शामिल हैं की सुविधाएं देते हैं। डिज़ाइन करते हैं। उनके दूरदर्शी विचार ही उन्हें दूसरों से बेहतर बनाते हैं। उनका उद्देशय स्टार्टअप्स की मदद करके देश को डिजिटल होने में मदद करना है। वे छोटे उद्योगों को ऑनलाइन लाने में मदद करते हुए अपने डिजिटल मार्केटिंग के ज्ञान का उपयोग करना चाहते हैं। कम दाम में बेहतर सर्विस देना ही उनका उद्देशय है।