कौशाम्बी-: उदयन सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सहज जनसेवा केंद्र संचालकों संग महत्त्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य आधार कार्ड अपडेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार फीडिंग और नए आधार इनरोलमेंट कार्यों के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।
समय की मांग और जनता की सुविधा, डीएम ने गंभीरता से कहा, “अब आप सबका दायित्व है कि ग्रामीण जनता को इन सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहें। किसान सम्मान निधि, पेंशन, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य जनकल्याण योजनाओं का लाभ पाने के लिए जनता को मुख्यालय तक खींच लाने की प्रवृत्ति समाप्त होनी चाहिए। जागरूकता फैलाकर लोगों को नजदीकी केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, ताकि वे बेवजह इधर-उधर न भटकें। सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब सभी सहज जनसेवा केंद्र प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे। इससे जनता को समय पर सेवाएं मिल सकेंगी और भीड़-भाड़ की समस्या भी कम होगी। किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं के लिए मुख्यालय आने की जरूरत नहीं होगी, ब्लॉक स्तर पर ही कृषि विभाग के कर्मचारी यह कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को भी निर्देशित किया कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बारे में जनता को जागरूक किया जाए, जिससे दलालों के चंगुल में फंसने से बचा जा सके और अनावश्यक चक्कर लगाने की बाध्यता समाप्त हो। जनसुविधा केंद्रों की सूची में शामिल हैं: पंजाब नेशनल बैंक समदा रोड मंझनपुर, ब्लॉक परिसर सरसवां, बैंक ऑफ बड़ौदा पश्चिम शरीरा, आईसीआईसीआई बैंक सिराथू, बड़ौदा यूपी बैंक सैनी, इण्डियन बैंक सिराथू, बीआरसी सिराथू, और अन्य केंद्र। ये सूची प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी प्रदर्शित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवीन्द्र कुमार जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी और सहज जनसेवा केंद्र संचालक उपस्थित रहे।