Rashtra Darpan News

30 वर्षों से बेईमान सिस्टम के चलते राशन को तरस रहे हैं गरीब कमजोर मजलूम

पूर्ति निरीक्षकों और कोटेदारों के गांठ जोड़ के चलते 70 प्रतिशत कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा है राशन

अफजलपुर सातो कोटेदार को जांच के नाम पर लगातार बचाने का प्रयास कर रहे हैं भ्रस्ट पूर्ति निरीक्षक

कौशाम्बी पूर्ति विभाग के बेईमान सिस्टम के चलते बीते 30 वर्षों से राशन के लिए गरीब कमजोर तरस रहे हैं मोदी सरकार की योजना के बाद भी बेईमान सिस्टम में बदलाव नहीं हुआ है गरीब परिवार को 2 जून की रोटी आसानी से मिल सके इसलिए मोदी सरकार ने राशन वितरण योजना में तमाम बदलाव किया लेकिन 70 प्रतिशत गरीबों को 2 जून रोटी के लिए अभी भी मोदी सरकार की योजना में राशन नहीं मिल रहा है सरकार की योजना का लाभ पूर्ति विभाग के बेईमान अधिकारी और कोटेदार लगातार उठा रहे हैं जांच के नाम पर लीपापोती होती है व्यवस्था पर बेईमान सिस्टम इस तरह से हावी है कि गरीब कमजोर और योजना के पात्र कार्ड धारकों को तमाम प्रयास के बाद भी राशन मिलता नहीं दिख रहा है पूर्ति निरीक्षकों के भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जिन्हें राशन नहीं मिलता जांच में पूर्ति निरीक्षक द्वारा उन्हें ही झूठा करार दिया जाता है जिससे विभाग के नकरापन का अंदाजा लगाया जा सकता है

कड़ा विकासखंड क्षेत्र के अफजलपुर सातों गांव में सरकारी राशन के लिए कार्ड धारक परेशान हैं कई कई महीने बीत जाने के बाद गांव के गरीब कमजोर लोगों को राशन नहीं मिल पाता है जिससे मोदी सरकार की योजना चौपट दिखाई पड़ रही राशन ना मिलने से गरीबो के सामने रोटी की समस्या दिखाई पड़ रही है तानाशाह कोटेदार और पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साठगांठ के चलते गरीबों को कई कई महीने बीत जाने के बाद गांव के गरीब कमजोर लोगों को राशन नहीं मिल पाता है लगातार गांव के लोग हो हल्ला मचाते हैं 30 किलोमीटर दूर चल के जिला पूर्ति अधिकारी के यहां ग्रामीणों ने शिकायत की जिस पर डेढ़ महीने पहले तीन पूर्ति निरीक्षकों की टीम बनाकर कोटेदार के भ्रष्टाचार की जांच कराई गई लेकिन कोटेदार घर में मलाई खाने के बाद पूर्ति निरीक्षकों ने ग्रामीणों की बातों को अनसुनी करते हुए कोटेदार पर कार्रवाई नहीं की जिले से जाने के बाद भी पूर्ति निरीक्षकों की टीम ने कोटेदार के गुनाहों को उजागर नहीं किया ग्रामीण चिल्लाते रह गए जिस पर दोबारा फिर तमाम ग्रामीण जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचे हो हल्ला मचाया धरना प्रदर्शन किया जिस पर मामले की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी ने डीएम को दी डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सिराथू के नेतृत्व में टीम बनाकर कोटेदार की जांच कराई गई एक महीने पहले नायब तहसीलदार के नेतृत्व में कराई गई जांच में फिर तमाम ग्रामीणों ने कोटेदार के घटतौली और राशन न देने की शिकायत की मौके पर तौल का दो कांटा बरामद हुआ जिसमें एक कांटा में घटतौली प्रमाणित हुई नायब तहसीलदार ने कोटेदार के कारनामे की जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद कोटेदार का कोटा निलंबित नहीं हुआ कोटेदार पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है और राशन कार्ड धारकों को उन्हें समय पर राशन वितरण की व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी नहीं कर सके एक बार फिर राशन वितरण व्यवस्था में बेईमान सिस्टम भारी पड़ गया जब कार्यवाही न होने पर फिर ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी से बात की तो उनका कहना है कि डीएम साहब के यहां जांच की फाइल कार्यवाही के लिए भेज दी गई है डीएम साहब कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिला पूर्व अधिकारी अब झूठ बोल रहे हैं या फिर वह सच्चाई उजागर कर रहे हैं यह जांच का विषय है

rashtradarpan
Author: rashtradarpan