Rashtra Darpan News

उत्तरप्रदेश में 3 उपजिलाधिकारी पर FIR दर्ज

उ0प्र0

PCS देवेंद्र प्रसाद जोशी।

PCS अमजद अली।

PCS प्रमोद आनन्द।

हरदोई के 85 गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वर्ष 2005-06 में हुए काम में 1 करोड़ 31 लाख 52 हजार 865 ₹ का घोटाला सामने आया है विजलेंस की जांच रिपोर्ट के आधार पर 3 SDM, 2 अवर अभियंता और रिलायंस एनर्जी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर के खिलाफ गबन आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम नियम के तहत FIR दर्ज की गई है !!

rashtradarpan
Author: rashtradarpan