Rashtra Darpan News

मध्य प्रदेश में गुना में दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा

डंपर से आमने-सामने टकराई बस, 13 लोग जिंदा जले…

मध्य प्रदेश के गुना में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई है. हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए. 25 लोगों ने बस के कांच तोड़कर जान बचाई. इस हादसे पर CM डॉ मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं. CM यादव ने मृतकों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों।

jeetu pandey
Author: jeetu pandey

अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”