लात घूंसो और डंडों से दबंगो ने किया जमकर पिटाई
कौशाम्बी
निर्माणाधीन बाउंड्री के अंदर सो रहे व्यक्ति के ऊपर आधी रात को आये दर्जन भर लोगो ने बुजुर्ग को मारपीट कर किया लहूलुहान।किसी तरह भाग कर बुजुर्ग ने बचाई जान।
पाइन्सा थाना क्षेत्र के मोगरी कड़ा गांव के पास स्थित पेट्रोल पम्प के बगल में गांव के जगदीश प्रसाद और भानु प्रकाश अपनी पैतृक जमीन पर बाउंड्री का निर्माण कर रहे थे ।कार्य बन्द होने के बाद सामग्री की देखरेख करने के लिये बुजुर्ग सुशील शुक्ला उर्फ खेल्लू बाउंड्री के अंदर सो रहा था।तभी आधी रात को करीब बरह-पन्द्रह लोग बाउंड्री के अंदर घुस आए और सुशील शुक्ला के साथ मारपीट करने लगे और कुछ लोगो ने बाउंड्री गिरा दिया।चीख पुकार सुन कर कुछ लोग आये तब तक उक्त लोग भाग गए। जब तक कि गांव घर वालों को जानकारी मिली और लोग आये उससे पहले ही उक्त लोग हवा में फायर करते हुए निकल गए।
थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने कहा
शिकायती पत्र के आधार पर जांच की जा रही है।मामला जमीन से जुड़ा है इस लिये राजस्व टीम को अवगत कराया गया है।बाकी मारपीट की गई है तो जांच कराई जा रही है।जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
जगदीश कुमार-थानाध्यक्ष पइंसा
सुनील दुबे कौशाम्बी