UP के बाराबंकी ज़िले में ड्यूटी से लौट रही IAS अफ़सर की गाड़ी बीच बाज़ार में रोककर पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवा दिया, पुलिस वाले यही तक नही माने बल्कि उसका वीडियो बनाकर मीडिया में वायरल कर दिया कि देखो पुलिस कैसे IAS अफ़सर की बत्ती भी उतार दे देती है ! पुलिस जब IAS अफ़सर की बत्ती उतार रही थी तब उसमें बैठी मैडम IAS दिव्या सिंह #ज्वाइंटमैजिस्ट्रेट बाराबंकी के रूप में अपना परिचय दिया लेकिन पुलिस तो किसी की भी सगी नही होती, घटना की जानकारी कब कलेक्टर को मिली तो वह बेहद नाराज़ हुए कप्तान ने फौरन ही बत्ती उतारने वाले पुलिस अफसरों को लाइनहाज़िर कर दिया है IAS एसोसिएशन इस पूरे घटना की रिपोर्ट तलब कर लिया है.