बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा डेंटल विभाग के डॉक्टर मनोज यादव और डॉक्टर प्रवीण पर मेडिकल कॉलेज के बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने की शिकायत में उन्हें क्लीन चिट दे दी है।
अमिताभ ठाकुर ने गगहा निवासी सेहनू केवट द्वारा उन्हें बताए गए तथ्यों के आधार पर आरोप लगाया गया है कि इन डॉक्टरों ने सेहनू केवट को कहा था कि जो ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में नहीं हो सकता है, वही आप्रेशन इन्हीं डॉक्टर के द्वारा बाहर ₹50000 में किया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में सेहनू केवट से हुई बातचीत का वीडियो भी भेजा था।
इस पर बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने पत्र दिनांक 5 दिसंबर 2023 द्वारा कार्यालय दांत और मुख रोग विभाग के पत्र दिनांक 4 दिसंबर 2023 के आधार पर शिकायत को निक्षेपित कर दिया। उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि सेहनू केवट नाम का मरीज आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती था जो रेफरेंस पर 30 अक्टूबर 2023 को डेंटल विभाग में दिखाने आया था किंतु उन्होंने प्राइवेट प्रैक्टिस की बात को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनके ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें बाहर रेफर किया गया था।
अमिताभ ठाकुर ने इस जांच को गलत बताते हुए पुनः मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि जांच के दौरान किसी ने भी सेहनू केवट से बात तक नहीं की, अतः यह जांच रिपोर्ट पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्होंने इस प्रकरण में पुनः किसी उच्च अधिकारी से सेहनू केवट को अपनी बात कहने का अवसर देते हुए जांच कराए जाने की मांग की है। यह जानकारी आज़ाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ0 नूतन ठाकुर ने दी। अपनी विज्ञप्ति के साथ ही उन्होंने प्रिंसिपल की जांच रिपोर्ट भी प्रेषित किया है।
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”