मध्य प्रदेश में बीजेपी पर्यवेक्षकों ने विधायकों से गहन विचार-विमर्श के बाद मुख्यमंत्री का फैसला कर दिया है। शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव राज्य में शिवराज सिंह चौहान की जगह लेंगे। मध्य प्रदेश की राजनीति में सीएम पद के लिए यादव छुपा रुस्तम साबित हुए हैं। मोहन यादव को सीएम बनाकर बीजेपी ने यूपी-बिहार के यादवों को संदेश दे दिया है कि पार्टी उनके बारे में भी सोचती है। उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में करीब 10 से 12 प्रतिशत की आबादी यादवों की है। ऐसे में इतने बड़े तबके का पार्टी से दूर रहना बीजेपी के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा था. मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाने से अगर यादव वोटों का कुछ परसेंट भी पार्टी अपनी ओर लाने में सफल होती है तो यह बीजेपी के बहुत बड़ा स्ट्रेंथ साबित होगा।
मध्य प्रदेश में सोमवार को सीएम के नाम के चयन के लिए बीजेपी की विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायकों ने मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। विधायक दल की बैठक में जब डॉ.मोहन यादव के नाम का एलान किया गया तो मंच पर वह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पांव छूते देखे गए और शिवराज सिंह ने आत्मीयता के साथ सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। 58 वर्षीय मोहन यादव का राजनीतिक करियर एक तरह से 1984 में शुरू हुआ जब उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन किया। वह आरएसएस के भी सदस्य हैं। उन्होंने 2013 में उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ा था और लगातार तीसरे चुनाव में यहां से विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था। मोहन यादव को 95699 वोट मिले थे। मोहन यादव की शैक्षणिक योग्यता पीएचडी है। मोहन यादव 2004 से पहले 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे हैं जबकि 2011 से 2013 तक एमपी राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने जब उनके नाम का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मोहन यादव का ससुराल है। यहां भी किसी के लिए यकीन कर पाना मुश्किल था कि मोहन यादव शिक्षामंत्री से सीधे मुख्यमंत्री बन गए। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि इसके पीछे अयोध्या के नेपाली बाबा का आशीर्वाद है, जिन्होंने उज्जैन के महाकुंभ के दौरान साल 2016 में ही मोहन यादव के सीएम बनने की भविष्यवाणी कर दी थी। मोहन यादव नेपाली बाबा के शिष्य हैं। सिंहस्थ कुंभ में बाबा की ओर से आयोजित राम नाम जप महायज्ञ में मुख्य यजमान भी रह चुके हैं।