यूपी की योगी सरकार ने चिकित्सकों पर बड़ी कार्रवाई की है। यूपी के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी किए हैं। डॉक्टरों पर ये बड़ी कार्रवाई कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर रहने के कारण की गई है। जानकारी मिल रही थी कि बर्खास्त किए गए डॉक्टर लगातार ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे थे। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है।
इन डॉक्टरों पर गिरी गाज
जिन डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है उनमें जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया के चिकित्सक शामिल हैं। इनके साथ ही बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर के चिकित्सकों को भी बर्खास्त किया गया है। डॉक्टरों की बर्खास्तगी के साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉक्टर नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही, तीन चिकित्सकों की दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धियां रोकी गईं हैं और, एक को परिनिंदा प्रविष्टि दिया गया है।
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”