कौशाम्बी। जिले की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले वाचस्पति कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को भ्रमण कार्यक्रम में निकले इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत किया है कार्यक्रम के दौरान उनकी बातचीत और चेहरे की मुस्कुराहट देखकर यह लगता है कि कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा ने उन्हें सांसद का टिकट देने का पूरी तरह से आश्वासन दे दिया है केवल औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है उनके चेहरे की मुस्कुराहट देखकर कार्यकर्ताओं में भी जोश दिखाई पड़ रहा है।
विधानसभा बारा के विधायक वाचस्पति द्वारा लोकसभा कौशांबी का मंगलवार को भ्रमण कार्यक्रम किया गया भ्रमण कार्यक्रम कर एक साथ संदेश देना चाहते हैं उनका स्वागत रसूलाबाद उर्फ कोइलाहा में अनिल पासी के नेतृत्व में हुआ कजीपुर में जय प्रकाश ग्राम प्रधान एवं भैयान पासी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया मूरतगंज में जिला पंचायत सदस्य राम नरेश के नेतृत्व एवं प्रधान द्वारा माल्या अर्पण कर स्वागत किया गया सांयरा में मेरा आंगन होटल के मलिक डबबू एवं रवि केशरवानी और नन्हे पासी के नेतृत्व में स्वागत हुआ इसके बाद मां शीतला का दर्शन कर आशीर्वाद लिया अजुवा में व्यापारियों द्वारा वाचस्पति का स्वागत किया गया करनपुर सौरई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल गौतम द्वारा स्वागत किया गया करारी में अपनादल यस के कार्यकर्ताओं द्वारा तिल्हापुर मोड में राज गौतम एवं सुनील केशरवानी द्वारा स्वागत किया गया चायल में शेखर गौतम एवं बिहारी पूर्व प्रधान द्वारा जोरदार स्वागत किया गया सर्वजीत प्रधान गेरिया खालसा आदि लोगो ने स्वगात किया कौशांबी लोकसभा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वाचस्पति के साथ अतुल द्विवेदी पूर्व प्रत्याशी चायल, सोनू पासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख चायल, वीरेंद्र पासी पूर्व जिला सदस्य प्रयागराज, राजू पासी चरवा, आदि लोग उनके काफिले में उपस्थित रहें!!