सामूहिक आत्महत्या
पांडे हवेली के कैलाश भवन की तीसरी मंजिल की घटना
आत्महत्या करने वाले चारो लोग आंध्रा प्रदेश के रहने वाले है
तीन पुरूष और एक महिला ने फांसी लगाकर दी जान।
चारो लोग एक ही परिवार के लग रहे है
एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह मौके पर है।
Author: jeetu pandey
अत्याचार अन्याय के विरुद्ध, भरता नित नई हूंकार हूँ। “हाँ मैं एक पत्रकार हूँ।”